Breaking Newsक्राइमपटनाबिहारमुंगेर

धरहरा में रंगदारों का तांडव, रंगदारी नहीं देने पर चालकों पर किया जानलेवा हमला।

घटना के विरोध में धरहरा जमालपुर मुख्य पथ को आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम।


लालमोहन महाराज मुंगेर की रिपोर्ट।
मुंगेर जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के विभिन्न भागों में आपराधिक वारदातें लगातार जारी है ।बुधवार को धरहरा के भलार चौक पर टोटो चालक व टेंपो चालक से अवैध वसूली करने वाले रंगदारों ने चालकों पर जानलेवा हमला कर दिया। चालकों को बुरी तरह दौड़ा दौड़ा कर मारा । लहूलुहान अवस्था में पीड़ित निमिया टोला निवासी मोनू साह व प्रकाश यादव के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि बराबर रंगदारी मांगने वाले भलार निवासी पदारथ सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह उर्फ भुडःका ने उनको बुरी तरह मारा पीटा है। विगत वर्ष भी बड़ी गोविंदपुर के युवक को भी मारापीटा था। स्थानीय ग्रामीणों ने मारपीट के विरोध में धरहरा जमालपुर मुख्य मार्ग को निमिया टोला के समीप घंटों जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार व पुलिस पदाधिकारी मनोज सिंह अपने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर पीड़ितों को हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कह कर और समझा बूझकर जाम को समाप्त कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *