Breaking Newsटेक्नोलॉजीपटनामुंगेर

अति नक्सल इलाके में उच्च शिक्षा का अलख जगा रहा है रामधानी भगत डिग्री कॉलेज।

आदिवासी छात्र भी हो रहे उच्च शिक्षित।


मुंगेर, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रामधनी भगत डिग्री कॉल्पेज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अति नक्शप प्रभावित एवम आदिवासी इलाके मैं उच्च शिक्षा की कमी को पूरी करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की जाती हैं पर आम लोगो के सहाय के बिना यह संभव नहीं है। इसलिए आम लोगो ने मिलकर कॉलेज की स्थापना की और इसका असर भी दिखने लगा है। आदिवासी बच्चे और मुख्य धारा से पिछड़े बच्चे अब इस कालेज की वजह से शिक्षित हो रहे है खासकर लड़कियां अब पढ़कर नौकरी भी कर रही। वही प्राचार्य अशोक कुमार भगत ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन रूटीन के मुताबिक कक्षाएं लेते है छात्र में भी कक्षा को लेकर उत्साह रहता है । हमारे पास उच्च कोटि के शिक्षक है। वही कॉलेज के सचिव मनोज कुमार भगत ने बताया कि हमारे कालेज का रिजल्ट बहुत अच्छा रहता है। हम लोग कंप्यूटर भी छात्र को देते है जिससे वे सारी जानकारी ले सके। लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है। जल्द ही कॉलेज कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी चालू करेगा। वही गरीब तबके के छात्र कालेज की व्यवस्था से खुश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *