पटना में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर की तोड़फोड़

पटना :- पटना के बाइपास में शनिवार की देर रात एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार छात्र को कुचल डाला। इस हादसे में छात्र की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। घटना की सूचना मिलते ही बाइपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद घटना स्थल पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
इस बीच लोगों ने ट्रक के शीशे तोड़ डाले,वही मोटरसाइकिल सवार युवक सूरज कुमार पटना से अपना घर लौट रहा था। इसी क्रम में किरण महिंद्रा शोरूम के सामने एक ट्रक मोड़ने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक के अंदर चला गया। बताया जा रहा है कि युवक सूरज कुमार की मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर चला गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए एक अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता साफ कराया। इस बीच वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।