भोजपुर में करंट की चपेट में आने से एक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भोजपुर :- भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से आटा चक्की मिल संचालक की मौत हो गई। इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरातफरी मची रही। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 9 निवासी स्व. विश्वनाथ गुप्ता के 56 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद हैं। वह पेशे से आटा चक्की मिल संचालक एवं घर में ही अपना आटा मिल चलाते थे।
इधर, मृतक के छोटे भाई राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह रविवार की सुबह भी आटा चक्की मिल में गेहूं पीस रहे थे। उसी दौरान अचानक बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। तभी काम करने के दौरान उनका पैर उसी तार पर स्पर्श कर गया। इसके कारण वह करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए शाहपुर रेसलर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया