Breaking Newsदेशपटनाबिहार
रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा, ट्रेन से कटकर वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत

PATNA :- दानापुर रेल मंडल अंतर्गत अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पूर्वी साइड (हावड़ा इंड) के प्लेटफार्म साइड के सबसे अंतिम पड़ाव पर ट्रैक पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से अथमलगोला थाना के नीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय त्रिदेश्वर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अथमलगोला स्टेशन बाजार में फल विक्रेता कौलेश्वर सिंह के पिता हैं। वे 18621 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वही, हादसे के बाद कोशी एक्सप्रेस के चालक द्वारा स्टेशन पैनल अथमलगोला को खबर किया गया। जिसके बाद उनकी शिनाख्त की गई। तत्पश्चात राजकीय रेल पुलिस बाढ़ एवं परिजन को इस दुखद घटना की सूचना दी गई है। बहरहाल रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।