अथमलगोला में 400 लोगो को किया गया टीकाकृत
अथमलगोला में 400 लोगो को किया गया टीकाकृत
बाढ़–अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रविवार को भी विभिन्न स्थानों पर कोरोना को मात देने अहम भूमिका निभाने वाला कोविड 19 टीका दिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है।इस क्रम में मंगलवार को भी विभिन्न केंद्रों के माध्यम से टीकाकरण का कार्य किया गया है।जिसमे15+ के 300 युवाओं सहित कुल 400 लोगो को टीकाकृत किया गया। जबकि एंटीजन कीट द्वारा 20 लोगो की जांच की गई।जिसमे एक भी संक्रमित नही पाए गए हैं।।वहीं 07 लोगो का स्वास आरटोपीसीआर जांच हेतु लिया गया।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि यह टीका पूर्णतः परीक्षित और सुरक्षित होने के साथ ही निःशुल्क भी है।उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करें।