अरवल :- अरवल जिले के कलेर थाने की पुलिस ने NH139 कलेर बाजार के समीप वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है मिली जानकारी के अनुसार अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि अलग-अलग ब्रांड के कूल 1635 लीटर अंग्रेजी शराब कलेर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में बरामद किया गया है।
वही साथ में चालक और सह चालक को भी गिरफ्तार किया है पूछताछ में ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि यूपी के लखनऊ से ला रहा था और पटना ले जाना था तभी बीच रास्ते में ही कलेर थाने में पकड़ा गया गिरफ्तार चालक केवल सिंह नगर थाना तारापुर लुधियाना पंजाब का रहने वाला है वही दूसरा खलासी छविराम सिंह थाना आनंद शहर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है दोनों से शराब कारोबारियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अरवल जिले में एनएच 139 पर तीन थाना कलेर महेंदीया और अरवल है इन्हीं रास्तों से अधिकतर शराब की तस्करी होती है जहां तीनों थानों को सख्त निर्देशित किए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में जिले से शराब भरी वाहन पार ना हो लेकिन सबसे अधिक कलेर थाने की पुलिस ने शराब बरामदगी का काम किया है फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के उपरांत दोनों गिरफ्तार चालक ,सहचालक को मध निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
बाइट:- मोहम्मद कासिम पुलिस अधीक्षक अरवल