पटना में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक युवक की मौत; दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

PATNA : राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहटा -आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव के पास का है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। मृतक युवक की पहचान बाढ़ निवासी विनय कुमार के रूप में हुई हैं, जबकि जख़्मी युवक की पहचान बाढ़ निवासी तिलकधारी सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक बिहटा थाना क्षेत्र के कटेसर जमुनापुर गांव में मजदूरी का काम करता था। गुरुवार की शाम मृतक युवक अपने साथी के साथ बाइक से बिहटा से लौट रहा था। तभी खेदलपुरा गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कंट्रेनर ट्रक ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया और बाइक ट्रक के नीचे फस गया।फिलहाल पुलिस ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
वही, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख़्मी युवकों को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है। घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि खेदलपुरा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई।