समस्तीपुर :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद राज्य में शराब का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। हालाँकि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए आये दिन शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है। ताजा मामला समस्तीपुर का है जहां जिले के मुफ्फसिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत रेलवे क्रॉसिंग के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे एक पिकअप को जब्त किया है।
वहीं, इस दौरान शराब कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। बरामद विदेशी शराब की मात्रा 125 कार्टन बतायी गई है। बताया गया कि मुजफ्फरपुर से एक पिकअप पर विदेशी शराब जिले के ताजपुर आ रही थी पर कारोबारी से डील फेल हो जाने के बाद उक्त पिकअप को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत आने की गुप्त सूचना मुफ्फसिल पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत रेलवे क्रॉसिंग के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे एक पिकअप को जब्त किया है।