“महिला सशक्तिकरण के लिए योग” थीम के साथ 10 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित ।

संग्रामपुर से राजीव रंजन की रिपोर्ट –
आज के समय में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखने के लिए योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । हर वर्ष विश्व योग दिवस की एक खास थीम होती है । इस वर्ष योग दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है । अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम महिला सशक्तिकरण के लिए योग है। शुक्रवार को नगर पंचायत संग्रामपुर स्थित नर्वदा टिवरेवाल सरस्वती शिशु मंदिर संग्रामपुर के प्रांगण में युवा भारत पतंजलि जिला प्रभारी डॉo कामदेव यादव जी के उपस्तिथि में विश्व योग दिवस का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित एवम सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन ठाकुर योग प्रमुख सहित सभी आचार्यगण उपस्थित थे। इस योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से तड़ासन ,वृक्षासन ,पादहस्तासन , दंडासन, वज्रासन, शशकासन, भुजंगासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, सहित 32 तरह के आसनों का अभ्यास तथा उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ भैया बहनों को सर्फ डंक, बिच्छू डंक से बचाव की भी जानकारी दी गई । जानकारी के अनुसार योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मानने के पीछे एक खास वजह है । दरअसल में 21 जून उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन होता है जिसे ग्रीष्म संक्रान्ति कहते हैं । यह दिन साल का सबसे लंबा दिन माना गया है । ग्रीष्म संक्रान्ति के बाद सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश करता है जिसे योग और आध्यात्म के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।