अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुई खड़गपुर की धरती
झील की प्राकृतिक वादियों में एबीवीपी, एनएसएस, एनसीसी, एसएसबी के जवानों ने पूरे भाव से किया योग

विभिन्न विद्यालय और संस्थाओं में भी योग दिवस पर कराया योगाभ्यास।
हवेली खड़गपुर से मनोज खिरहरी की रिपोर्ट –
दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हवेली खड़गपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न संस्थाओं विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में लोगों ने योग, आसन और प्राणायाम सहित योगाभ्यास कर योग दिवस की सार्थकता को पूरा किया। नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में नगर भाजपा की ओर से योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर शंभू केशरी, रजनीश झा, डा अशोक केशरी, राकेश चंद्र सिन्हा, शिवशंकर चौधरी आदि मौजूद थे। नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा के मार्गदर्शन और सुरेंद्र मोहन शर्मा के संयोजन एवं साधना सिंह के संचालन में ख्याति प्राप्त योग गुरु स्वामी रंजन ने छात्र छात्राओं को योग के विविध गुर बतलाए। इस मौके पर प्रसिद्ध कलाकार राजन कुमार, डाइटिशियन कल्पना कुमारी, देसी हाट के संस्थापक मिथिलेश यादवेंद्र, कोरियोग्राफर डिंपल वर्मा विशेष रूप से मौजूद थी। डिंपल वर्मा ने मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे गीत पर नृत्य से उपस्थित समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन केशव कुमार सिंह ने किया। खड़गपुर झील पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर नगर इकाई की ओर से प्राकृतिक छटाओं से आच्छादित पहाड़ी और झील की नैसर्गिक वादियों के बीच योगासन और प्राणायाम किया। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद दीपक यादव, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी एफ कम्पनी की ओर से एसएसबी कैंप में जवानों ने योगाभ्यास किया। नगर क्षेत्र के हरि सिंह महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रौशन कुमार ने योगाभ्यास कराया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा देवेंद्र राम, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वजीत पाल आदि समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे। वहीं नगर क्षेत्र के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर, झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती विद्या मंदिर में प्राचार्य रौशन कुमार सिंह, अजय कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुपज्ञ कुमार, अंशुमन और संजीव कुमार ने बच्चों को योग के विविध रूप बतलाए। वहीं एचएस कॉलेज में पतंजलि आरोग्य केंद्र और योगा ग्रुप के द्वारा योगाभ्यास किया गया।