बिहार के छपरा में 27 लोगो की दर्दनाक मौत, जहरीली शराब ने ली जान, कई की हालत गंभीर

सारण :- बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। इसमें सबसे अधिक मौते मसरख के 10 लोगों की हुई है। वहीं, जहरीली शराब पीने से मरने वालों में अमनौर के तीन एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति शामिल हैं। अभी पीएमसीएच में एक दर्जन लोगो का ईलाज चल रहा है।
आज एक बेहद ही चौकाने वाला घटना बिहार विधानसभा सत्र में देखने को मिला जब बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाया,इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अपना आपा खो दिया। विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के लिए राज्य सरकार के शराबबंदी पर सवाल उठाया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और कहा कि क्या हो गया तुम्हें…तुम शराबबंदी के पक्ष में था न? ए सबको भगवाओ यहां से।
इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया था। स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मशरख में ग्रामीण उग्र प्रदर्शन किए। आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचकर मामले को शांत किया।