पटना के दीघा में खड़ी स्कॉर्पियो से पकड़ाई शराब की बड़ी खेप, पुलिस कर रही गाड़ी की जांच

PATNA : बिहार में कहने को 2016 से ही शराबबंदी कानून प्रभावी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय-समय पर पुलिस और मद्य निषेध विभाग की बैठकों में शराबबंदी कानून की समीक्षा करते रहते हैं अधिकारियों को तमाम तरह के निर्देश भी मुख्यमंत्री अपने स्तर पर देते हैं लेकिन इन सबके बावजूद अगर कुछ नहीं थम रहा तो वह है शराब की तस्करी।
राजधानी पटना में आज दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर इलाके में एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी मिली। अंग्रेजी शराब बीच शहर में कैसे पहुंच गई इस बात की जानकारी नहीं मिली है गस्ती में घूम रही दीघा थाने की पुलिस ने जब इसकारपिओ की जांच की तब उस पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला।।
वही, पूछताछ करने पर फिलहाल पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन शराब को जप्त कर थाने लाया गया है स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।यह पहला मौका नहीं है जब राजधानी पटना में ही शहर के बीचो-बीच अंग्रेजी शराब इतनी भारी मात्रा में मिली हो। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि खुद की पीठ थपथपा ने वाली पुलिस या नहीं बता पा रहे कि आखिरकार अंग्रेजी शराब यहां पहुंच कैसे गई।