दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से भूना, दोनों की मौके पर मौत
पटना :- पटना के दानापुर में बुधवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है. यहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोलियों से भून दिया. अपराधियों ने दोनों युवकों के सर में गोली मारी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना दानापुर के खगड़ी रोड इलाके की है.
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलडाक स्थान मंदिर के पास से जा रहे दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. मृतकों के पहचान दानापुर के दलदली निवासी 22 वर्षीय अंकित कुमार उर्फ एक्वा एवं गांव पल के रहने वाले 20 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने दोनों युवकों के सर में नजदीक से गोली मारी. मृत दोनों युवक आपराधिक छवि के थे. हाल ही में रोहित कुमार जेल से छूट कर बाहर आया था. वो हत्या के मामले में जेल गया था.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दानापुर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है