दानापुर सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत
दानापुर।
सोमवार के दोपहर रूपसपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पूरब छोर पर अज्ञात स्कार्पियो ने एक स्कूटी सवार को धक्का मारा दिया। जिससे स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी वीरेंद्र कुमार व भीम सोनार के पुत्र को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार जख्मी वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई। यातायात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि सोमवार को सुलतानपुर निवासी भीम सोनार के पुत्र के साथ सगुना निवासी स्व ननक राय के 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार स्कूटी पर बैठकर राजा बाजार पाल मार्केंट में ज्वेलर्स दुकान जा रहे थे. इसी दौरान रूपसपुर ओवरब्रिज के पूरब छोर पर पीछे से बेलगाम अज्ञात स्कार्पियो ने स्कूटी सवार को धक्का मारा दिया. जिससे स्कूटी चला रहे भीम के पुत्र जख्मी हो गए और स्कूटी पर बैठे वीरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने जख्मी वीरेंद्र व भीम के पुत्र को इलाज के लिए राजा बाजार निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर मंगलवार को सुबह में जख्मी वीरेंद्र की मौत हो गई. मृतक वीरेंद्र दुकान में काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर मृतक वीरेंद्र की पत्नी नीलम देवी व पुत्री आनंदी कुमारी व शिखा कुमारी समेत परिजनों चित्कार कर उठे। मृतक के भाई उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुलतानपुर निवासी भीम के ज्वेलर्स दुकान में मेरा भाई वीरेंद्र काम करता था. यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने बताया कि मृतक के भाई उपेंद्र के बयान पर अज्ञात स्कार्पिया चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।