Breaking Newsज्योतिषदेशपटनाबिहारमनोरंजन

तेलड़िहा मंदिर का नाम तो सुना होगा, जाने वहाँ के युवाओं के कारनामे जिससे होने लगी वाह- वाह। देखे वीडियो।-

तेलडिहा के युवकों द्वारा शिवभक्तों की सेवा।

तारापुर,
सावन मे उत्तरवाहिनी गंगा के जल को कंधे पर रखकर लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर भक्तगण झारखंड के देवघर मे अवस्थित रावणेश्वर वैद्यनाथ धाम मे ज्योतिर्लिंग परअर्पित करते है। इस रास्ते मे चलने वाले लाखों भक्तो की सेवा करने के लिए पूरे देश से लोग और संस्थान पूरे सावन महीने तत्पर रहते है।


नि:स्वार्थ भाव से की गई मानव सेवा प्रभु सेवा के समान है। समाज में सेवा करने के लिए प्रेरणा संजीवनी का कार्य करती, इसी संकल्प के साथ पवित्र सावन महीने में लगातार दूसरा रविवार “हरवंशपुर तिलडीहा” के युवाओं ने “सेवा परमो धर्म:” के बैनर तले हर रविवार डाक बम के सेवा में दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक लगातार नि:शुल्क शीतल जल, नींबूपानी शरबत, ग्लूकोज पानी, फल इत्यादि लेकर सेवा में तत्पर रहे । बोलबम के नि:स्वार्थ सेवा के प्रबंघन में विशेष रूप से सोशल वेलफेयर के शशांक घोष,नीरज दास,भूवन घोष, विश्वजीत दास , अजिताभ दास ,नीरज दास, पारितोष , सुजीत मंडल, आरव मंडल, सुमित मंडल, पप्पू घोष,एवं ललन दास की अगुवाई में बच्चे, बुजूर्ग महिलायें भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा व सेवा में तत्पर थे ,शेष बचे हुए रविवार को भी यह सेवा साधना जारी रहेगी ।

गौरव राजहंस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *