खगड़िया में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, पानी लेने उतरी थी

खगड़िया :- खगड़िया जिले के सीमावर्ती और उमेश नगर स्टेशन के समीप रविवार को एक ट्रेन के चपेट में आने से एक 41 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसे के कारण काफी देर तक जमालपुर से खगड़िया आने वाली ट्रेन उमेश नगर स्टेशन पर रूकी रही। मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने महिला की पहचान कर उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शव को उक्त ट्रेन से खगड़िया जंक्शन पहुंचाया, जिसके बाद वहां पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना रविवार को दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतक की पहचान सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र स्थित महरवा गांव निवासी विश्वनाथ मुखिया की पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है।
वही, मृतक महिला मुंगेर जिले के जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 03474 डेमू ट्रेन पर सवार होकर जमालपुर से खगड़िया आ रही थी। खगड़िया पहुंचने से पहले उमेश नगर स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो कंचन देवी पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतर गई, इस दौरान अचानक दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जिसके चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। आनन फानन में स्थानीय रेल पुलिस को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने महिला के शव को को उक्त ट्रेन पर लोड कर खगड़िया पहुंचाया।
सदर अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में रेल पुलिस के द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन शव को सहरसा जिले स्थित अपने घर लेकर रवाना हो गए। मृतक के परिजन शिवशंकर ने बताया कि रेल पुलिस के द्वारा ही हमलोगों को घटना की जानकारी दी गई।