Breaking Newsदेशपटनाबिहार

BPSC परीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी ने 2 पत्रकारों को बनाया बंधक, वीडियो डिलीट नहीं करने पर पुलिस से पिटवाया

अरवल :- अरवल रविवार को 68 वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिंह महाविद्यालय में तैनात बंसी प्रखंड के अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह और करपी प्रखंड के आंचलाधिकारी संजय सिंह ने दो पत्रकारों को खबर संग्रह करने के दौरान बंधक बनाया और पुलिसकर्मियों से पत्रकारों की पिटाई करवाई और जबरन मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट करवाया इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों को धमकाते हुए कहा कि सोच समझकर पत्रकारिता करो।

दरअसल दो पत्रकार में से एक बीएन 24 लाइव चैनल के संवाददाता विश्वनाथ प्रताप यादव हैं जो गोदानी सिंह महाविद्यालय के गेट के बाहर 11बजकर 40 मिनट पर खबर संग्रह करने के लिए पहुंचे थे तब तक गेट बंद हो चुका था और बीपीएससी का एक छात्र अंदर जाने के लिए गुहार लगा रहा था। तभी बंसी अंचलाधिकारी ने समय से लेट होने का हवाला देकर छात्र को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया इसके बाद छात्र विनती और मिन्नतें करने लगा उसके बाद अंचलाधिकारी आक्रोशित हो गए और छात्र के साथ गाली गलौज करने लगे तभी वहीं पर मौजूद दोनो पत्रकारों ने इस घटना गाली गलौज की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। इसके बाद बीपीएससी के छात्र को दौड़ा कर पीटा गया। जिसकी तस्वीर दूसरे पत्रकार ने कैद की।

जिसके बाद अंचलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को कहकर पहले दोनों पत्रकारों को बंधक बनाया उसके बाद दोनों की मोबाइल छीन ली और जबरन पत्रकारों का वीडियो डिलीट करवाया। पत्रकारों ने जब वीडियो डिलीट करने से मना किया तो अंचलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों से पत्रकारों की पिटाई लाठी डण्डे से करवाई। परीक्षा केंद्र पर ही दोनों पत्रकारों को 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों पत्रकारों को वीडियो डिलीट करवा कर छोड़ दिया गया। इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है अंचलाधिकारी के इस करतूत पर पत्रकार कार्रवाई की मांग करते हैं। सभी पत्रकारों ने एक सुर में कहा कि इस तरह के अमानवीय घटना को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *