

व्यवसायी आनंद सिंह को गोली के लगने के वाद भी पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं करवा पा रही है आखिर क्यों ?
पटना के रिहायशी इलाका पाटलिपुत्र कॉलोनी में अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर एस०ए० इंटरप्राइजेज के मालिक आनंद कुमार सिंह को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। इस मामले में अभी तक चार अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है पर मुख्य साजिशकर्ता अनील सिंह की गिरफ़्तारी अब तक नहीं हो पाई है। वही इस मामले में पीड़ित व्यवसायी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि हमने घटना से पूर्व पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों से कई दफा अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मांग की थी, जहां हर बार केवल आश्वासन दिया गया हमारी मांगों को संज्ञान में नहीं लेने व लापरवाही के कारण मेरे उपर जान से मारने की नियत से गोली मारी गई। जहां मेरा सारा परिवार मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होने से भयभीत हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुरक्षा नहीं मिलने पर हमने मुख्यमंत्री के जनता दरबार व केन्द्रीय गृहमंत्री को भी पत्र के जरिए अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। पर वह भी आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। ।