Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

एक हो गए हम और तुम, आरजेडी से 16 और जदयू के 13 मंत्री हो सकते है।

-गृह मंत्रालय नीतीश के पास ही रहेगा।

-वविधानसभा अध्यक्ष राजद से।

-उपेंद्र कुशवाहा को भी मिलेगा मलाईदार पद।

बिहार में नई सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बन चुकी है। मुख्यमंत्री पद पर फिर से नीतीश और उपमुख्यमंत्री पद पर तेजस्वी ने शपथ ली है। जल्द ही राज्य में मंत्रिपरिषद का गठन होगा ।
अनुमान के मुताबित नए मंत्रिपरिषद में आरजेडी के 16 और जदयू से 13 मंत्री हो सकते है। वहीं, राजद से विधानसभा अध्यक्ष बन सकने की संभावना है। अनुमान के मुताबित कांग्रेस के 4 और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के 1 विधायक मंत्री बन सकते है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे डिमांडिंग गृह विभाग अपने पास ही रखेंगे। राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि तेजस्वी यादव ने उनसे यह विभाग मांगा था। तेजस्वी यादव को शिक्षा, सड़क निर्माण,ग्रामीण कार्य जैसे अहम मंत्रालय दिए जा सकते हैं। वहीं, बीजेपी के पास जो पुराने विभाग थे वे कांग्रेस और हम के हिस्से जाने हैं।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद को जाएगा एवम उपेंद्र कुशवाहा को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *