जदयू सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है :विनय गुड्डू लोजपा (रामविलास) .


मुंगेर: बिहार के वर्तमान राजनीतिक में सिर्फ सत्ता के लिए नीतीश कुमार ने बिहार की जनता कि लोकतंत्र की अहमियत को दरकिनार कर जनादेश की अनदेखी करने के लिए माहिर समझे जाते हैंl यह बातें लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि जदयू के लोगों की मनसा हमेशा अपने हित की रहती है, परंतु किसी बात का बहाना होना चाहिए। जिस प्रकार चिराग मॉडल कह कर भाजपा को अपना बहाना बता कर बचना चाहती है, परंतु कई राज्यों में जदयू भाजपा का गठबंधन होने के बावजूद भाजपा के शासित राज्य में चुनाव लड़ा और गठबंधन को आईना दिखाने का काम किया हैl
जिला लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने नीति एवं सिद्धांत को लेकर बिहार के हित के लिए डॉक्यूमेंट्री मिशन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन अपनाकर बिहार वासियों के लिए कटिबद्ध हैl राष्ट्रीय पार्टी एवं क्षेत्रीय पार्टी कह कर पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर एक दूसरे पर आंख दिखाने का काम करते आ रहे हैं। इसी का प्रतिफल है। दलितों ,वंचितों एवं शोषित की आवाज को दबाना चाहती हैl उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं विकास का मामला स्वार्थ सिद्ध में गुम हो जाता है । जात पात की समीकरण की राजनीतिक मूल्यों की राजनीति को ध्वस्त कर देता है lजिससे आने वाले समय में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अहमियत घटना तय हैl