सावन के अंतिम दिनों दुकानदारों की चल रही है मनमानी , कांवरियों को परोस रहे हैं बासी भोजन
तारापुर(मुंगेर) से गौरव कुमार की रिपोर्ट…
सावन माह के जैसे जैसे दिन घटते जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार से दुकानदारों की भी अपनी मनमानी बढ़ती जा रही है ।
कावंरियों को वासी खाना देना उसके ऐबज में अधिक राशि की माँग करना इस तरह की धांधली कावंरिया पथ पर देखने को मिल रही है । कच्ची काँवरिया पथ पर भोजनालय में कई काँवरिया ऐसे पहुँचते हैं जो अधिक मात्रा में भोजन करते हैं प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर दिए जाने वाले भोजन से उनका पेट नही भरता है ऐसे में काँवरिया भर पेट भोजन करने की बात दुकानदारों से करते हैं परंतु वासी खाना देकर ज्यादा पैसे कावरियों से ऐंठ लेते हैं।
इसी संदर्भ में गोगाचक स्थित सरकारी धर्मशाला में विश्राम करने आये नेपाल के 9 लोगो का जत्था एस के भोजनालय में भोजन करने गए । नेपाल से आये सोनू कुमार ने बताया कि हम लोग भोजन करने गोगाचक धर्मशाला के जस्ट बगल वाले भोजनालय में भोजन करने गये हमने दुकानदार से भरपेट भोजन कराने की बात की जिसके एवज में दुकानदार ने 100 रुपये प्रति व्यक्ति लेने की बात की हमने कहा भी की भोजन ताजा होना चाहिए परंतु दुकानदार ने हमें वासी भोजन दिया, हमलोग बिना भोजन किये पैसे देकर चले आये ।
नेपाल से आये वासुदेव बम ने बताया कि हम सबका 9 लोगो का जत्था है और खाना खाने जब भोजनालय गया तो 100 रुपये के दर से दुकानदार ने पैसे भी लिये और वासी भोजन रहने के वजह से खाना भी नही खाया गया। खाना बिल्कुल ही घटिया किस्म का था । वहीं दुकानदार सोनू कुमार ने कहा कि बोलबम के द्वारा गलत आरोप लगाया गया है सभी कावरियों ने 2-3 प्लेट से अधिक भोजन किया है ।