हीरो शो रूम की 11वी सालगिरह पर सर्विस चार्ज मात्र 149 और स्पेयर पार्ट्स पर 11% की छूट,जश्न।
तारापुर हीरो शोरूम के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हीरो शोरूम में हीरो डे मनाया गया । तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार , हीरो शोरूम प्रोवाइडर अफजल होदा ने केक काटकर हीरो शो रूम के सभी सहकर्मियों के साथ जश्न मनाया।
केक काटकर सबों ने एक दूसरे को केक खिलाया वही 11 सालों से ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए हीरो शोरूम के प्रोवाइडर अफजल होदा को अनेकों गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया वही हीरो शोरूम के प्रोवाइडर अफजल होदा ने बताया कि आज हीरो शोरूम का 11 वीं सालगिरह है और आज हीरो के सभी शोरूमों में हीरो डे मनाया गया।
इसी के उपलक्ष्य में विगत 4 दिनों से ग्राहकों के लिए तारापुर हीरो शो रूम के तरफ सर्विस चार्ज मात्र 149 रुपये और स्पेयर पार्ट्स पर 11% का छूट था जिसका ग्राहकों ने भी भरपूर लाभ उठाया वही कार्यक्रम में मौजूद तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार , लोजपा के मिथलेश सिंह , समाजसेवी चंदर सिंह राकेश अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
गौरव कुमार