Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति
8 वी बार नीतीश लेंगे सपथ, 160 विधायको के समर्थन का दावा।
पटना, बिहार के लोग और यहां के बारे मे कहना बहुत मुश्किल होता है। बिहार के सियाशी घटनाक्रम मे एक दिलचश्व मोड़ पर नितीश कुमार ने फिर करवट बदल कर राजग को अलविदा कर दिया है। एक बार फिर से वे अपने राजनीतिक धुर विरोधी लालू के राजद के पाले मे चले गए है। उन्हीने आज महामहिम राज्यपाल फागु चौहान को इस्तीफा सौप कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने 160 विधायको के अपने साथ होने का दावा पेश किया है। उनका इस्तीफा राज्यपाल द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। आज नीतीश कुमार राजद नेता तेजस्वी से भी मुलाकात करने पहुचे थे। सूत्रों के मुताबित नीतीश सरकार मे तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बन सकते है।
कुणाल भगत