Breaking Newsक्राइमखगड़ियादेशपटनाबिहार

वीडियो देखे बिहार की दो पुलिस शेरनी की, लुटेरे दुम दबाकर भागे।

दो महिला पुलिस कर्मियों ने बैंक लूटने की कोशिश को किया नाकाम।


हाजीपुर, बिहार पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों शांति और जूही ने शेर दिल वाला काम किया है। उन्होने बैंक लूट की घटना को नाकाम कर दिया है।यह पूरी वारदात सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी की है।बैंक सूत्रों के अनुसार उस वक्त बैंक में 10 लाख रुपये कैश था।उनकी हिम्मत की वजह से एक बैंक लुटने से बच गया।दोनों महिला पुलिस कर्मियों की वजह से लुटेरों के मसूबो पर पानी फिर गया।

उन्होंने बिना डरे अपनी राइफल लुटेरे पर तान दी और कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो गोली चला दूंगी।बदमाश जान बचाकर वहां से भाग निकले। यह घटना हाजीपुर का है और बिहार पुलिस से अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस घटना का वीडियो शेयर किया है। ये दोनो बिहार पुलिस की महिला कांस्टेबल है। देखा गया है कि जब लुटेरे बंदूक तान देते है तो लोग डर जाते है लेकिन इन दोनों महिला कॉन्सटेबलों ने अपनी बहादुरी से लुटेरों को वहां से भागने पर भी मजबूर कर दिया और बैंक लूट नाकाम कर दिया। दोनों महिला सिपाहियों के साहस को देखते हुए वैशाली जिले के एसपी मनीष ने उन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है।
दरअसल सिपाही शांति और जूही ने सिदुआरी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में तैनात थी। उन्होंने दो व्यक्तियो को बैंक के अंदर घुसते देखा तो उनसे पासबुक दिखाने को कहा,इतने में लुटेरे अपना पिस्टल निकाल कर तान दिए और दोनो सिपाहियो से उनके हथियार छीनने की कोशिश करने लगे तभी दोनो सिपाहियो ने अपना रायफल लोड करके गोली मारने की चेतावनी दी जिससे लुटेरे डर कर भाग गए।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *