देशपटनाबिहार

पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने गाँधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया

पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने का आयुक्त ने दिया निदेश


पटना :- आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि ने कहा है कि 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गाँधी मैदान, पटना में होगा। इसके लिए सभी तैयारियाँ जोरों से चल रही हैं। वे आज गाँधी मैदान, पटना में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। आयुक्त रवि ने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने का निदेश दिया गया है।

आयुक्त द्वारा बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झाँकियों का प्रदर्शन, दर्शक दीर्घा का निर्माण, परेड, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा आयुक्त के समक्ष जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। एसएसपी श्री ढिल्लो द्वारा आयुक्त के संज्ञान में सुरक्षा संबंधित तैयारियों को लाया गया।

आयुक्त रवि ने कहा कि यह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है। प्रशासनिक तैयारी के दृष्टिकोण से गाँधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये सभी वरीय पदाधिकारी कार्य एजेंसियों यथा पटना नगर निगम, भवन प्रमंडल, वन प्रमंडल एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपने आवंटित क्षेत्र में सभी तैयारियों को ससमय सम्पन्न कराएँगे।

आयुक्त रवि ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को आवश्यकतानुसार सेक्टर एवं सब-सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा जाएगा। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चैक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

आयुक्त रवि ने कहा कि गाँधी मैदान, पटना में 12 विभागों द्वारा झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों तथा समाज सुधार अभियान को उत्कृष्ट ढंग से दिखाया जाएगा। इसके लिए गाँधी मैदान में तैयारियाँ चल रही हैं। झाँकियों का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को किया जाएगा। आयुक्त रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में परेड का पूर्वाभ्यास चल रहा है। 18 कम्पनियों द्वारा नियमित रिहर्सल किया जा रहा है। अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 09.00 बजे होगा।

आयुक्त रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों, परिसर के अंदर तथा बाहर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर गत वर्ष की भांति संपूर्ण कार्यक्रम को कवर करने के लिए गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं सभी उपकरणों की एंटी-सबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आयुक्त रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह, 2023 का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाईव कवरेज किया जाएगा। सोशल मीडिया, फेसबुक , वेबकास्ट आदि के माध्यम से इसे प्रसारित किया जाएगा।

आयुक्त रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की जाएगी। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों के माध्यम से आम जनता को दी जाएगी ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके।

आयुक्त रवि ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक के साथ रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

आयुक्त रवि ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें।

आयुक्त रवि ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं बिहार सरकार के गृह विभाग के दिशा-निदेशों के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, आयुक्त के सचिव धीरेन्द्र कुमार झा, सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल, पटना, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार, अपर समाहर्ता सामान्य अमिताभ सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *