Breaking Newsटेक्नोलॉजीदेशपटनाबिहारमनोरंजनमुजफ्फरपुर

क्या? मुज़फ़्फ़रपुर मे भी था तारामंडल। गया भागलपुर एवम मुज़्ज़फरपुर मे तारामंडल बनाने का मेगा प्लान जानिए।

पटना, जी हां, पटना से भी पहले बिहार का 1st और देश का 7 वां तारामंडल 1954 में एल एस कॉलेज मुजफ्फरपुर में बना था। बिहार सरकार ने इस ऐतिहासिक तारामंडल और वेधशाला को जीर्णोद्धार करने का प्लान बना लिया है।
कुछ दिनों पहले ही एलएस कॉलेज में पहुंचे बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इस तारामंडल को पुनर्जीवित किया जाएगा।
आपको बता दे कि मुज़्ज़फरपुर तारामंडल के निर्माण के लिए अभी स्थल का चयन बाकी है। दिल्ली से स्पेस इंडियन समूह से वैज्ञानिको को आमंत्रण भेजा गया है, हो सकता है इन लोंगो की टीम जून के पहले हफ्ते आए। स्पेस रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए स्थल चयन होने के तुरंत बाद पीपीपी मोड पर तारामंडल एवं बेधशाला या स्पेस रिसर्च सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
वही इन रिसर्च सेंटर के निर्माण पर लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
आपको जानकर खुशी होगी कि गया और भागलपुर में भी तारामंडल का निर्माण किया जा रहा है। अब 2022 के अंत तक गया और भागलपुर में भी तारामंडल का लुफ्त उठा सकेंगे। यहां तारामंडल के निर्माण कार्य चल भी रहा है.
इन शहरों मे तारामंडल निर्माण से खगोलीय घटनाओं को लोग करीब से जान पाएंगे एवम स्पेस और अंतरिक्ष विज्ञान मे रूचि रखने वाले बिहार के विद्यार्थियों को भी शोध के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *