देशपटनाबिहारहेल्थ

अथमलगोला में 15+ के 676 सहित 731 हुए टीकाकृत

अथमलगोला में 15+ के 676 सहित 731 हुए टीकाकृत

पटना बाढ़–अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शनिवार को भी विभिन्न स्थानों पर कोरोना को मात देने अहम भूमिका निभाने वाला कोविड 19 टीका दिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ बी एन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 15+ युवाओं के लिए वैक्सिनेशन कार्य विगत सोमवार से लगातार जारी है।इस क्रम में शनिवार को विद्यालय एवं विभिन्न केंद्रों के माध्यम से भी टीकाकरण का कार्य किया गया है। आज 15+ के 676 एवं 18+ के 52 युवाओं सहित कुल 731 को टीकाकृत किया गया। एंटीजन कीट द्वारा 20 लोगो की जांच की गई।जिसमे एक भी संक्रमित नही पाए गए हैं।जबकि 36 लोगो का स्वास आरटीपीसीआर जांच हेतु लिया गया है।विद्यालय नही जाने वाले या अन्यत्र पढ़ने वाले किशोरों के लिए किसान भवन में संचालित टीकाकरण केंद्र पर टीकाकृत करने की व्यवस्था की गई है।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि यह टीका पूर्णतः परीक्षित और सुरक्षित होने के साथ ही निःशुल्क भी है।इसी लिए जरूर इसका लाभ लें।सिर्फ रविवार को टीकाकरण का कार्य नही होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *