Breaking Newsदेशराजनीति

त्रिपुरा में 16 फरवरी और नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग,नतीजे 2 मार्च को।

चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेस कर दी जानकारी।


चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीख घोषित कर दी। तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव होंगे। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा और नगालैंड एवम मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों में 2 मार्च काउंटिंग होगी।त्रिपुरा में अभी बीजेपी की सरकार है,मेघालय और नगालैंड में भी भाजपा ही सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है।तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटो पर चुनाव होगा और सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 31 सीटों पर जीत चाहिए।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को बताया कि तीनों राज्यों का चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दौरा किया था इस दौरान वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। चुनाव के बाद और पहले हिंसा की घटनाएं वाली कुछेक ही राज्य है।हाल ही में दो राज्यों में चुनाव हुए हैं वहां ऐसी कोई हिंसा चुनाव के दौरान नहीं हुई।राजीव कुमार ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।हमें उम्मीद है कि इन चुनाव में भी हिंसा देखने को नहीं मिलेगी।जिन सीटो पर चुनाव होगा इसमेंत्रिपुरा में कुल सीटें- 60 है जबकि बहुमत- 31सीटे जितने वाली की होगी।वही मेघालय में कुल सीटें-60 है और बहुमत- 31 सीटों पर मिलेगा।नगालैंड में कुल सीटें- 60 है जहां बहुमत- 31 पर मिलेगा।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे बताया कि यह 2023 की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है,यह चुनाव से संबंधित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इस साल और चुनाव होंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस होती रहेंगी।राजीव कुमार ने बताया कि नगालैंड,मेघालय और त्रिपुरा में 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को विधानसभा चुनाव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं। इन तीनों राज्यों में महिलाओं की वोटिंग में भागीदारी ज्यादा रही है।मुख्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट पब्लिश हो गई हैं।नगालैंड में 2,315, मेघालय में 3,482 और त्रिपुरा में 3,328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।50% पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी। नागालैंड में 2315, मेघालय में 3482 और त्रिपुरा में 3328 बूथ हैं।स्कूलों में बने सभी बूथ पर टॉयलेट्स, बिजली, बैठने के लिए कुर्सी टेबल फर्नीचर बनाए जाएंगे।आयोग उनका इंतजाम कर फिर उन्हीं स्कूलों को तोहफे के तौर पर दे देगा।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *