मुंगेर – मर्डर से सनसनी, आतंक मे ग्रामवासी।
अपराधियो का मनोबल हो गया है ऊंचा।
पूर्व मे घटित आपराधिक घटना होने पर कोई कठोर कार्यवाही नही होने से अपराध का ग्राफ बढा।
मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के सुपौल जमुआ गांव के समीप रात्रि में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। इस गोलियों के तरतराहट से थर्राए लोगो को सूचना मिली कि तारापुर विधायक के पूर्व वाहन चालक गोल्डन कुमार जिनका उम्र लगभग 22 वर्ष जो कि बलिया पंचायत के ही ग्राम झुनझुनिया के रहने वाले थे उनको गोली मारी गयी। गोली लगने के क्रम में उन्होंने भागने की कोशिश की भागने के क्रम में ही उनको अपराधियों के द्वारा कुल छह गोली उनके सीने एवं उनकी जांघ में दाग दिए गए। वे भागकर जमुआ मुसहरी के पास आ गिरे, गोलियों के तरतराहट सुनकर के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उसको घायल अवस्था में देखकर के उसी स्थिति में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए उनको जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया,जहां रास्ते में ही अकबरनगर पहुंचने के क्रम में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पिछले कई सालो बाद इलाके मे फिर से गोली बारी की घटना होना शुरू हो गयी है।वही ग्रामीण सह मृतक के चचेरे भाई प्रेम कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया कि पैसे के तगादा को लेकर मृतक पटघाघर गांव गया हुआ था जहां पर उनको ₹19हजार उधार वाले ने दिया ।पैसे लेकर वह पुनः अपने गांव की ओर आ रहे थे तो रास्ते में महाने नदी के समीप अचानक गोली चलने लगी। गोली चलने के बाद गोली गोल्डन कुमार के सीने में लगी। वही उसकी बाइक पर बैठा उनका साथी महेश को लगा कि अब वह गाड़ी से गिर जाएगा तो वह गाड़ी का हैंडल पकड़ कर के कुछ दूर लाया फिर पीछे से एक ट्रैक्टर आते दिखाई दिया जिस पर लादकर कर वह उनको अपने गांव आया। इस मौके पर तारापुर के स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने बताया कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कार्रवाई होगी। इस मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, इंस्पेक्टर पूनम सिन्हा, थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। इस संदर्भ में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल उनका साथी पुलिस के कब्जे है ।पूछताछ जारी है पोस्टमार्टम के बाद परिजन को बॉडी सुपुर्द कर दी जाएगी।
रोहित कुमार