पटना बोरिंग रोड पॉश इलाका में स्वागत किराना स्टोर में युवक युवतियां ने लूटपाट व तोड़फोड़ की।।
पटना :- पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड की घटना है जहाँ युवती के साथ आये तीन से चार की संख्या में युवक ने स्वागत जेनरल स्टोर में घुस तोड़फोड़ और लूट जैसी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है ताजा मामला पटना के एसकेपूरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड इलाके के स्वागत जेनरल स्टोर का है जहाँ युवती के साथ आए युवकों ने पैसे लौटाने की बात को लेकर विवाद खड़ा किया जिसके बाद जबरन कैश काउंटर में रखे रूपये निकाले जिसका विरोध दूकान के मैनेजर ने किया जिसके बाद बदमाशों ने तोड़फोड़ की है ,घटना के वक्त दूकान की मालकिन की माने तो उनके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की है वही मालकिन ने बताया की उसके सारे जेवरात को बदमाशों ने लूट लिया जिसकी कीमत दस लाख बताया है,वही जैसे ही सूचना श्रीकृष्णापुरी थाना अध्यक्ष धीरज कुमार को मिला मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए।वही मीडिया से बात करते हुए थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मनीष कुमार नामक किरायेदार था वही लड़की और कुछ लड़कों के साथ आए और मारपीट किए है वही लूटपाट को लेकर धीरज कुमार ने पूरी तरह से इंकार कर दिया बताया कि लूटपाट की कोई बात नहीं है पूरी मामले को जांच कर रहे है दोषी जो भी होंगे बख्शे नहीं जायेंगे।।