
अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत।
नौबतपुर।
मंगलवार को नौबतपुर-सरमेरा पथ के रुस्तमगंज के पास अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद डाला।जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।इधर घटना के एक घंटे के बाद नौबतपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचा और हंगामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक युवक की पहचान रामजी राम का पुत्र मिथलेश राम के रूप में हुई है, जो डबर चक का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद डाला और मौके से फरार हो गया।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया साथ ही फरार वाहन की पहचान और ड्राइवर की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है।