मुखिया के घर चढ़कर तोड़फोड़ एवं गोलीबारी बदमाशों के द्वारा गलत कागजात पर हस्ताक्षर करने का है मामला

मुखिया के घर चढ़कर तोड़फोड़ एवं गोलीबारी
बदमाशों के द्वारा गलत कागजात पर हस्ताक्षर करने का है मामला
नौबतपुर।
नौबतपुर प्रखंड के करंजा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अंजनी देवी के घर और कार्यालय पर सोमवार की देर रात दबंगो द्वारा गोलीबारी घटना को अंजाम दिया गया।घटना का कारण बताया गया कि वे लोग मुखिया से किसी गलत कागज पर हस्ताक्षर करवाने के लिये दवाव बना रहे थे। जिसे मुखिया बार बार मना कर रही थी।उसी बात को लेकर सोमवार की रात कुछ लोग मुखिया घर पहुँच गए और तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। मना करने पर गोली चलाते हुए फरार हो गए। बता दें कि मुखिया स्थानीय थाना क्षेत्र के सराड़ी गांव की रहने वाली है।मुखिया ने अपने ही गांव के कमलेश यादव,राजकुमार यादव और सिपाही यादव पर गलत हस्ताक्षर करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। वही इस संबंध में मुखिया ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया है।थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि मुखिया के तरफ से लिखित आवेदन दिया गया,जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।