पटनाबिहारमनोरंजन

यू• बी• इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया बिहार दिवस। निदेशक सुधांशु प्रसाद कर्ण ने दी बधाई।

मालडा, बिहार दिवस के मौके पर शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत मालडा में यू• बी• इंटरनेशनल स्कूल में बिहार के प्रगति तथा विकसित बिहार समृद्ध बिहार पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्कूल के निदेशक प्रो सुधांशु प्रसाद कर्ण जी ने सभी बच्चों और शिक्षकों को बिहार दिवस की बधाई दी ।

प्रोफेसर सुधांशु प्रसाद ने कहा कि बिहार विश्व का प्रथम लोकतंत्र रहा है, बिहार हमेशा ज्ञान, शौर्य, स्वाभिमान, श्रम, सद्भाव, अहिंसा व शांति की भूमि रही है , यहां के बच्चे काफी मेधावी होते हैं , आज भी भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सबसे ज्यादा बिहारी छात्र सफल होते हैं , उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि भविष्य में अपने मेहनत से स्कूल, माता पिता और अपने बिहार का नाम रौशन करें ।

इस मौके पे विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य आनंद शेखर ,निशिकांत मिश्र , प्रभाकर मंडल, प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह , शिक्षक विद्याधर झा, हिमांशु सिंह, रोहित कुमार, सिमरन सिंह, परितोष कुमार, सोमनाथ कुमार, अभिषेक चेटर्जी, तृप्ति मिश्रा गिरिजा कुमारी, पूजा कुमारी, मोनी सिंह, रानी मिश्रा के साथ सभी छात्र छात्रा उपस्थित थे ।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *