Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

राजीव नगर थाना प्रभारी ने 10 साल से फरार अपराधी को पाटलिपुत्रा थाना परिसर से किया गिरफ्तार।।

पटना :- पटना में हत्या की कोशिश,छेड़खानी सहित 4 थानों में 9 मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,दरअसल 4 थानो में आधा दर्जन से ज्यादा मामले थानों में दर्ज होने के बाबजूद आरोपी युवक अजय राय बीते 10 सालों में कई मामले दर्ज होने के बाद भी आराम से सड़को पर घूमता रहा मिली जानकारी के अनुसार इस उचे रसूखदार व्यक्ति अजय राय को कानून का जरा भी भय नही था लगातार अपने ऊपर दर्ज मामलो की पैरवी कराने बेखौफ थानों में जाकर उठता बैठता था हालांकि इन मामलों की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर राजीव नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्रा थाना परिसर से आरोपी को गिरफ्तार किया है ,दरअसल राजीव नगर थाना में अजय राय के खिलाफ कई मामले सहित दीघा थाना में हत्या की कोशिश सहित कई मामले दर्ज थे जिसमें पुलिस को आरोपी की तलाश थी वही पटना के पाटलिपुत्रा थाना ,शास्त्रीनगर थाना और दीघा थाना में आरोपी अजय राय के ऊपर की अन्य मामले दर्ज है फिलहाल पुलिस अब इसपर लगे सभी मामलों की पड़ताल कर रही है वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *