पटना में अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद।
पटना :- पटना में लूटपाट और छिनतई की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है। इसके पास से लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धरहरा कोठी के पास अपराध की साजिश रची जा रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोलू कुमार को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वही, मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के धरहरा कोठी का है। जहां गस्ती कर रहे पुलिसकर्मियों ने कुछ अज्ञात युवकों को देख रोकने का प्रयास किया। वहीं पुलिस को देखकर युवक फरार होने लगे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने सभी को खदेड़ कर एक स्कूटी सवार युवक को धर दबोचा लिया। पूछताछ में खुलासा वो लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। गिरफ्तार अपराधी गोलू का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में कदमकुआं थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटना को अपराधी अंजाम दे चुका हैं। इसे लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई है। है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक की तलाशी ली। जिसमें उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशुतोष कुमार द्विवेदी उर्फ गोलू है। फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य़ साथियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ कर रही है।