पटना में 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एक बाइक जब्त।
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बावजूद राज्य में शराब का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है हालाँकि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए आये दिन कार्रवाई करती है। ताजा मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल का है जहां स्थानीय बाजार स्थित भगजोगा रोड से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पालीगंज पुलिस ने शक के आधार पर रूकवाया और बैग की तलाशी के दौरान बैग से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, सोमवार की देर शाम पालीगंज पुलिस की टीम एसआई योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त पर निकली थी। उसी दौरान योगेंद्र सिंह की नजर भगजोगा रोड में एक बाइक पर सवार थैला लिए तीन युवकों पर पड़ी। जिसे देख उन्होंने शक जाहिर करते हुए बाइक को रूकवाया तथा बैग की तलाशी लिया। जिसके दौरान बैग से 750 एमएल का 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसे देख पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाई। वही गिरफ्तार युवकों की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अछुआ गांव निवासी बिट्टू कुमार, कुंदन कुमार व अंकुश कुमार के रूप में हुआ।
वही पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वह झारखंड के कोडरमा से शराब लेकर आ रहा था। इस सम्बंध में पालीगंज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से 12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। वही युवकों का एक स्प्लेंडर नामक बाइक भी जप्त किया गया है।