रेल पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार, दर्जनों ATM और आधार कार्ड किया बरामद।

पटना :- पटना रेल पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल, बीते 23 जुलाई को ट्रेन में सफर कर उतरने के दौरान पटना स्टेशन पर किसी ने वाजीद हुसैन का फोन गायब कर दिया। जब वाजीद ने फिर से अपना सिम एक्टिव कराया तो उसे पता चला कि उसके खाते से 3 लाख से ज्यादा की रकम का निकासी होने की जानकारी पर पटना रेल साइबर में शिकायत दर्ज करवाया गया था।
इस पूरे मामले कि जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस मामले की तहकीकात में रेल पुलिस ने साइबर टीम के साथ साझा जॉच शुरू किया जिसमे पीड़ित के चोरी मोबाइल की तहकीकात में एक अंतरराजिय साइबर अपराधियो के बड़े नेटवर्क का पता चला। इस मामले के अनुसंधान में पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित दो साइबर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
रेल एसपी ने बताया कि नाबालिग का उपयोग इस गैंग के द्वारा सामानों और मोबाइल की चोरी करने का काम करवाया जाता था जिसकी गैंग बजावते ट्रेनिंग देकर रुपए का लालच दे करवाने की बात पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने बताया है। साइबर थाने की पुलिस ने पकड़ में आए साइबर अपराधियों के पास से दर्जनों एटीएम डेबिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के पास बुक, कई अलग-अलग नाम के आधार कार्ड, एंड्राइड मोबाइल कीपैड मोबाइल फोन, स्वाइप मशीन, साईं साइबर फ्रॉड में जुड़े कई सामानों को बरामद किया है।
वही इस मामले में रविंद्र चौधरी और उसके भाई दिनेश को गिरफ्तार किया गया है जिसके अकाउंट में साइबर फ्रॉड का पैसा यूपी ,छत्तीसगढ़ से होते हुए बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर वीरों के सदस्यों ने इनके खाते में ट्रांसफर किया था फ़िलहाल रेल पुलिस अब इन साइबर अपराधियों से पकड़ में आने के बाद और भी जानकारियां इकट्ठा करने में जुट गई है