
BEGUSARAI : बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी, छिनतई, लूट गोलीबारी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के 2 सदस्य को चोरी की 3 मोटरसाईकिल एवं मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पिछले कई दिनों में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रिफाइनरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ दो मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मोटरसाइकिल की चोरी की शिकायत रिफाइनरी थाना में दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया। टीम गठित होते ही मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी कर रही थी। और टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर दो मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल एवं मास्टर चाबी भी बरामद की गई है।
वही, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि पिछले कई दिनों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मिल रही थी। और रिफाइनरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस चोरी की शिकायत के बाद सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम को गठित की गई है। और टीम ने बहुत अच्छा काम किया। और मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल एवं मास्टर चाबी भी बरामद की गई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने भी बताया है कि खासकर इसमें एक गराज मालिक है जो कि इस चोरी को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल दोनों चोर के गिरफ्तारी होने से मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगेगा।