अवैध खनन की वर्चस्व को लेकर बंदूकें गरजी,बैंककर्मी सहित दो की हत्या
अवैध खनन की वर्चस्व को लेकर बंदूकें गरजी,बैंककर्मी सहित दो की हत्या
आरा :- भोजपुर जिले में बालू के खेल में बंदूकें गरजते रहती है लेकिन अवैध खनन जारी रहती है। प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर पूर्णतः रोक नहीं लगने से लाशें बिछती रहती है। वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की गोली मारकर हत्या घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी हिमांशु एवं कोइलवर थाना समेत लगभग आधा दर्जन थाना की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया गया।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की छानबीन में जुट गई है।मामला भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा स्थित कामलुचक बालू घाट का है। जहां गोलीबारी की यह घटना हुई। मिली जानकरी के अनुसार मरने वालों में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी खेदु के बेटे 34 साल के दुर्गेश है।वह पेशे से क्लर्क था और वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी स्थित मणिपुरम बैंक में क्लर्क के रूप में कार्यरत था। दूसरा मृतक मूल रूप से पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर निवासी जगपति नारायण शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है।वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा हाउसिंग मोहल्ले में रहता था।जो मुंशी का कम करता था।
दूसरी तरफ मृतक के दोस्त दीपक सिंह के अनुसार उनके पार्टनर कामेश्वर राय का कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव दियारा स्थित कामलुचक बालू घाट का टेंडर मिला था।उसी बालू घाट का शुभारंभ करने के पहले पूजा पाठ में काफी संख्या में लोग आए थे इसी बीच अचानक दूसरे पक्ष के लगभग 25 लोग वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।बालू घाट पर फायरिंग होते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई ।भागने के दौरान दो लोगों की गोली लग गई। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली चलने के बाद सभी अपनी जान बचाकर कोईलवर थाना पहुंचे और इसकी जानकारी कोईलवर थाना पुलिस को दी।जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर हॉस्पिटल ले आई।घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।इस घटना के बाद मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।