
राहजनी कर मोबाइल लूटपाट करने वाले 2 अपराधियों को पकड़ा गया
लूटा गया मोबाइल खरीदने वाले 4 गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ । पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट छिनतई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की । पूछताछ में अपराधियों द्वारा बताए गए चार लोगों को लूटा गया मोबाइल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 को गौरीचक का रहने वाला आशुतोष कुमार बारात में शामिल होकर जाने पर इलाके से लौट रहा था । आशुतोष ने पुलिस को बताया कि सुरक्षा बांध पर अधपा गांव के पास दो लोगों ने हथियार के बल पर उसकी मोबाइल लूट ली और फरार हो गए। आशुतोष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करते हुए अनुसंधान शुरू किया। पुलिस टीम ने इस मामले में नौबतपुर निवासी बबन सिंह और दियारा के हेतनपुर निवासी विनोद तिवारी को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि चार अन्य ऐसे लोगों के नाम बताएं जो इनके द्वारा चोरी और लूटा गया मोबाइल खरीदे थे। चोरी और लूटपाट का मोबाइल खरीद कर ले जाने वाले चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगो मे नौबतपुर का बबन सिंह, हेतनपुर दियारा निवासी विनोद तिवारी, अकबरपुर निवासी राजीव रंजन, शेखपुरा पिपरा निवासी चंदन चौधरी ,नौबतपुर निवासी विक्की कुमार एवं जानीपुर निवासी मोहम्मद गुड्डू शामिल है। पुलिस को इनके पास से लूटा गया एक मोबाइल और अन्य लोगों से लूटा गया था मोबाइल बरामद किया गया है।