पटना में मवेशियों से भरा ट्रक बरामद, तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पटना :- राजधानी पटना में पशु तस्करों के खिलाफ पटना के बिहटा -सरमेरा पथ पर पशु क्रूरता विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई किया गया। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक ट्रक से भारी मात्रा में पशु को बरामद किया गया है। साथ में चालक समेत तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। वही, गिरफ्तार चालक की पहचान लक्ष्मण यादव जबकि और दो अन्य की पहचान मो. शहजाद हुसैन और भोला अंसारी के रूप में हुई है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में पशु तस्करों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है।
वही, इंस्पेक्टर अयाज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया गया है। झारखंड नंबर पशु लदी ट्रक झारखंड होते हुए कोलकाता जाना था। जिसके बाद स्थानीय बिहटा पुलिस के सहयोग से झारखंड नंबर ट्रक को सरमेरा पथ पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान ट्रक के अंदर से भारी मात्रा में पशुओं को जब्त किया गया। फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया जा रहा है। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि 15 अगस्त की अहले सुबह जब लोग तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहे थे तभी समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। नंदकिशोर पुलिस टीम के साथ मवेशी चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने गये थे। तभी इसी दौरान बदमाशों ने देसी कट्टा से उनके सिर में गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें पटना लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।