
बेगूसराय :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। मामला बेगूसराय जिले का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रानीसागर में छापेमारी कर 300 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस दौरान शराब का धंधेबाज मौके से भाग निकला। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार पोखरा के समीप शराब की खेप को बोरा में छिपाकर रखा गया था।