देशपटनाबिहार

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला-बच्ची को कुचला, महिला की मौत; बच्ची गंभीर रूप से घायल।

पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला एवं बच्ची को कुचल दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। हादसा पटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में स्थित पटना एम्स के पास की बस्ती टोला में हुआ।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक तेज रफ़्तार से एम्स की तरफ से आ रहा था। नवादा मोड़ के पास एक महिला सड़क पार रही थी तभी अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया। यह घटना होते ही आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों को अपनी तरफ आते देख ट्रक चालक तीव्र गति से भागने लगा और इसी क्रम में पूर्ण रूपेण अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क का डिवाइडर तोड़ते हुए एक चाय के दूकान को भी रौंद दिया जिससे चाय दूकान में बैठे कई अन्य लोग भी ट्रक की चपेट में आ गये।

इस पूरी घटना में एक बच्ची भी घायल हो गई। लोगों ने बताया कि चाय दुकान के पास लगी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वही, घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक के खलासी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हलांकि इस क्रम में ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। लोगों के द्वारा की गई पिटाई से खलासी बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन भी किये। स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल खलासी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

वही, मृतका की पहचान चैती देवी (60) के रूप में की गई है जबकि तनु कुमारी (6) गंभीर रूप से घायल है। वहीं खलासी धनराज कुमार (18) नालंदा के नगर नौशा का रहने वाला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने धनराज का प्राथमिक उपचार कर उसके बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया। फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि चैती देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *