देशपटनाबिहारमुंगेर

क्रांतितीर्थ बहू विध प्रतियोगिता में आज 700 बच्चों ने लिया भाग


मुंगेर :- 17 जुलाई से आरंभ हुई संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं संस्कार भारती बिहार प्रदेश और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आज दिन 05 विद्यालय में लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया ।

आज प्रतियोगिता में महारणा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बिंदवाड़ा, मिडिल स्कूल बिंदवाड़ा, कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, राजकीय मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के साथ स्टेपिंग स्टोन प्राइमरी स्कूल, वासुदेवपुर के बच्चों ने भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ सभी विद्यालयों में देशभक्ति गायन, वीर रस काव्य पाठ और चित्रकला विधा की प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए बच्चों को संस्कार भारती की डायरी देकर पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर बच्चों को मुंगेर के क्रांति के तीर्थों की भी यात्रा करने का आहवाहन संस्कार भारती की पुजा कुमारी ने किया तो वही अदिति ने बच्चों से तारापुर बलिदानी दिवस, मेनका देवी, धुतरी देवी, हुंकारी देवी आदि की जीवनी को सर्च करके जानने का प्रयास करने को कहा। निर्णायक मण्डल में लीना जोशी, चन्दन कुमार शर्मा, अमित कुमार, रितेश कुमार आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *