देशपटनाबिहार

पटना: पूर्व मंत्री के बेटे ने जदयू के पूर्व विधायक पर लगाया फ़्लैट पर जबरन कब्ज़ा करने का आरोप।

पटना :- राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहाँ सुशासन राज में कानून व्यवस्था और न्याय पर सवाल खड़े हो रहे है मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना में पूर्व मंत्री दिवंगत मुंशीलाल राय के बेटे आमोद कुमार टाटा स्टील कंपनी के पूर्व प्रबंधक को टाटा स्टील ऑफिसर इन्क्लेव में मिले फ्लैट 11 पर दबंगो द्वारा जबरन कब्जा और लूटपाट करने का मामला जेडीयू के पूर्व विधायक ददन यादव सहित अन्य पर दर्ज करवाया है।

वही, पीड़ित पूर्व मंत्री पुत्र आमोद कुमार ने बताया की 15-05-2023 को ददन यादव द्वारा टाटा स्टील ऑफिसर इन्क्लेव के फ्लैट में रात में जबरन कब्जा कर लिया गया जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट कर जान से मरने की धमकी दी गई है, इधर लगभग दो महीने का वक्त शिकायत दर्ज किये जाने के बाद भी पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, बहरहाल फ्लैट के ओनरशिप के कागजात होने पर भी कोई न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित दर दर भटने पर मजबूर है वही पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गुहार लगा कर प्रशासन से न्याय की मांग की है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *