अरवल में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट और गोली मारने का खुलासा, पुलिस ने एक लुटेरा को किया गिरफ्तार।

अरवल :- अरवल जिले में लगातार ट्रक चालकों से सड़क पर किल फेंक कर रुपया पैसा छीलने और समाग्री लूटपाट की घटना का अंजाम देने की घटना प्रकाश में आती रहती है। उसी दरमियान जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 कलेर बाजार के पास एक माह पूर्व लुटेरों के द्वारा ट्रक चालक से गोली मारकर लूट पाट की घटना का अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता इरफान हुसैन बरेली उत्तर प्रदेश के द्वारा कलेर थाने में चार अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वही, अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में कलेर थाने के पुलिस के साथ टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान से कलेर पुलिस ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि विशाखापट्टनम से सामग्री लोड कर पटना की ओर जा रहे ट्रक से बाबा होटल के समीप ट्रक पंचर होने के उपरांत देर रात्रि को ट्रक बनाने के क्रम में चार अपराधी लूटपाट की घटना का अंजाम दिया।
जिसमें ड्राइवर के विरोध करने के उपरांत उसे गोली मार दी गई। जिनको गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में संलिप्त और भी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत उनके निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।