सीवान: देसी पिस्टल और कारतूस व खाेखे के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
सीवान :- मुफस्सिल व जीरादेई थाने की पुलिस ने तीन अपराधियों को देसी पिस्टल, कट्टा, कारतूस व खोखे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अपराधियों के धर-पकड़ के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव से एक, जमसिकड़ी से एक व जीरादेई थाना क्षेत्र से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। पहली छापेमारी भंटापोखा गांव में हुई। वहां से बिहारी मिश्रा का पुत्र देवेंद्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। जबकि जमसिकड़ी से पृथ्वी सिंह का पुत्र नीतीश कुमार व जीरादेई थाना क्षेत्र के अमरजीत सिंह का पुत्र सुजीत कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, पंद्रह कारतूस व सात खोखे बरामद किए गए हैं। अपराधी देवेंद्र का चार साल से मैरवा थाने में कांड दर्ज है। नीतीश का मुफस्सिल थाने में दो व नौतन में एक कांड है। छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार आज़ाद, नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार आदि शामिल थे