पुलिस ने किए शराब भट्ठी को ध्वस्त,तीन गिरफ्तार।
पुलिस ने किए शराब भट्ठी को ध्वस्त,तीन गिरफ्तार।
हाजीपुर(वैशाली)जिले से सटे सारण के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गंगाजल पंचायत के बाबुरवानी गांव के गंगा नदी उस पार दियारा क्षेत्र में छापामारी कर पांच शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है।वहीं पांच हजार लीटर विदेशी शराब को बर्बाद किया।सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने मीडिया को बताया कि गंगाजल पंचायत में छापामारी कर पांच देशी भट्टी को ध्वस्त किया।वहीं दूसरी ओर सबलपुर नया बाजार के समीप सौ लीटर देसी शराब जब्त की। चित्रसेनपुर गांव में छापामारी कर दस लीटर देसी शराब बरामद किया।वहीं दूसरी ओर शराब के मामले में सबलपुर हस्ती टोला के वकील राय नामक एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।हरिहरनाथ ओपी प्रभारी विभा रानी ने बताया कि देसी शराब के साथ राहर दियारा के एक परिवार के बाप बेटा को गिरफ्तार किया गया है।ओपी प्रभारी विभा रानी ने बताया कि 10 लीटर देसी के साथ राहर दियरा के राजकुमार राय और उसके पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया है।