क्राइमदेशबिहार

मारपीट कर छीनाछपटी करने वाले छह आरोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार

मारपीट कर छीनाछपटी करने वाले छह आरोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार

करनाल/हरियाणा।
पुलिस थाना शहर की टीम ने गाड़ी का शीशा तोड़कर मारपीट करने व छीनाछपटी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता मन्दीप शर्मा वासी घोघडीपुर जिला करनाल ने थाना शहर में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 16/17 जनवरी की रात को वह व उसकी बुआ का लडका रमन शर्मा वासी लुधियाना पंजाब उसकी आई-20 गाड़ी में सवार होकर सेक्टर-8 से मंगल कालोनी जा रहे थे। जब वह चांद सराय करनाल में पंहुचे तो मोड पर करीब 8/9 अज्ञात लडके अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गये। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों ने ईट मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उन दोनों के साथ मारपीट करके उनसे करीब पांच हजार रूपये की नगदी छीनकर मौका से फरार हो गये। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मुकदमा नम्बर 63 धारा 379बी आईपीसी दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक सुखबीर सिंह थाना शहर को सौंपी गई। तफ्तीश में

वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों अमन उर्फ अंगद, रोहित उर्फ अभी, विकास उर्फ बिल्ला, टीनू उर्फ लक्की, नीरज उर्फ गंजा वासियान डेहा बस्ती चांद सराय व शिवम उर्फ कटप्पा वासी मंगल कालोनी पार्ट-2 करनाल को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर चांद सराय करनाल से काबू किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे इंकसाफ किया। आरोपियों ने बताया कि सभी आरोपी किसी ना किसी प्रकार का नशा करने के आदी हैं। आरोपियों ने नशा पूर्ति के लिये रूप्यों का इंतजाम करने के लिये अपने दो अन्य साथियों गौरव उर्फ चटनी व शिवा वासियान चांद सराय के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपियों के कब्जे से छीने गये रूप्यों में से कुछ रूप्ये बरामद किये गये। बाकि रूप्यों को आरोपियों ने नशा पूर्ति के लिये खर्च करने बारे खुलासा किया। सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *